आगरा, नवम्बर 5 -- एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से पोषण आहार वितरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दयालबाग स्थित एक पहल पाठशाला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर पूनम सिरोही, जे.हेमचंद्रन, एम.सेंथीनाथन, कार्तिकेयन एन. और संस्था के सचिव मनीष राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एडीसीपी पूनम सिरोही ने कहा कि 6 महीने की उम्र के बाद बच्चों को पूरक आहार की आवश्यकता होती है और सही पोषण उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज के समय में माताओं को संतुलित आहार पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों के विकास के विभिन्न चरणों और कुपोषण से बचाव के उपायों की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए। संस्था की अध्यक्ष डॉ.ईभा गर्ग ने बताया कि विद्यालय में छह माह से 2 वर्ष तक के शिशुओं के लिए नवंबर महीने ...