लोहरदगा, मार्च 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा नगर भवन में बुधवार को सर्वजन पेंशन योजना (50-60 वर्ष) के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार और पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की गयी। मुख्य अतिथि उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि सही पोषण से ही सशक्त भारत का निर्माण होगा। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सर्वजन पेंशन योजना (50-60 वर्ष) एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके प्रथम किस्त का भुगतान किया जा रहा है। जिससे जिले के अनेक वृद्ध लाभुक लाभान्वित होंगे। पोषण के बारे में जन-जन तक जागरूकता फ़ैलाने के लिए लोगों को आह्वान किया। क्योंकि सही पोषण से ही सशक्त भारत का निर्माण होगा। कार्यक्रम में पोषण अभियान अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओ...