गया, अप्रैल 22 -- अनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय में मंगलवार को पोषण पखवाड़ा को लेकर व्याख्यान का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों को सही पोषण से ही हम कुपोषण से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम पदाधिकारी (एनएसएस) डॉ राकेश राय ने कहा कि यह पोषण पखवाड़ा का सातवां संस्करण है। इसका उद्देश्य गर्भवती महिला और दो वर्षों तक बच्चों को उचित पोषण देना है। दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि बच्चों और महिलाओं को संतुलित आहार लेना चाहिए । आहर में आयरन और कैल्शियम उचित मात्रा में उपलब्ध हो। अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. अनामिका भगत ने कहा कि फोलिक एसिड और आयरन युक्त आहार महिलाओं को अवश्य लेनी चाहिए। डॉ विनोद कुमार सिंह न...