देवरिया, दिसम्बर 23 -- देवरिया,निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भलुअनी ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुखुन्दु में सोमवार को सीएचओ के नेतृत्व में गठित पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म के सदस्य सहयोग से फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी प्रशिक्षण दिया गया। आरोग्य मंदिर पर मरीजों को रुग्णता प्रबंधन और दिव्यांगता निवारण किट दिया गया। जिससे वह घर पर ही अपने घावों और पैरों की बेहतर देखभाल कर सकें। इसके साथ ही व्यायाम करने के टिप्स दिए गए। 12 फाइलेरिया के मरीजों को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। पीएसपी सदस्य संगिनी, आशा, फाइलेरिया मरीजों को व्यायाम कर दिखाया। डब्ल्यूएचओ के जोनल कोआर्डीनेटर डा. नित्यानंद ने पीएसपी सदस्यों फाइलेरिया मरीजों की जानकारी ली। कहा कि फाइलेरिया प्रभावित अंग की सही देखभाल, साफ सफाई और व्यायाम से हाथीपांव को आर...