सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। पहला ब्लॉक के पीएम श्री पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज अकबापुर में बुधवार को करियर गाइडेंस मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पहला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके बाद छात्राओं ने अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल पांडेय ने अतिथियों का बैज लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को बताया कि कोई भी विषय या कोई भी ट्रेड छोटा या बड़ा नहीं होता है। आपकी जिस भी विषय और ट्रेड में रुचि हो उस विषय की ओर ध्यान देना चाहिए। सही दिशा में सतत प्रयास ही सफलता की पहली सीढ़ी है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि करियर को बेहतर बन...