लखनऊ, फरवरी 25 -- नगर में भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए नगर निगम में सही दस्तावेजों के साथ आवेदन करें तो जल्दी एनओसी जारी हो जाएगी। गलत दस्तावेजों के साथ ही एनओसी के आवेदन करने वालों के प्रार्थना पत्र लंबित होते हैं। यह बात पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने बताया कि शहर में भवन निर्माण के लिए लोग एलडीए से नक्शा पास कराने के लिए आवेदन करते हैं। नगर निगम का भी इस प्रक्रिया में अहम योगदान है, क्योंकि कई बार इसका अप्रूवल नगर निगम के पास भी आता है। बीते वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने कुल 150 एनओसी जारी की थीं, लेकिन इस वर्ष अब तक नगर निगम ने 280 एनओसी का निस्तारण किया है। कहा कि यदि भवन निर्माण के लिए एलडीए से नक्शा पास कराने के इच्छुक लोग यदि सही दस्तावेज जमा करते हैं त...