प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- मेजा। दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुशील मिश्र के आमंत्रण पर भागवत कथा में पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एसआईआर प्रहरी बैठक में भाजपा नेताओं व बूथ प्रभारियों से कहा कि एसआईआर में पारदर्शिता के लिए जरूरी है कि सभी बूथ प्रभारी व सेक्टर प्रभारी प्रपत्र को सही ढंग से भरवाएं। इसके बाद ऑनलाइन फीडिंग का कार्य कराने में बूथ प्रभारियों की मदद करें। कहा कि एसआईआर से मतदाता सूची का सही ढंग से प्रकाशन होगा। यह पवित्र लोकतंत्र के लिए जरूरी है। सही मतदान तभी होगा जब मतदाता सूची में फर्जी ढंग से शामिल लोगों को बाहर निकाल दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने 11 दिसम्बर तक का समय एसआईआर के लिए निर्धारित कर रखा है। 16 दिसम्बर को सूची का प्रकाशन है। इसमें यह जरूरी है कि सभी बूथों पर पहुंच मतदाता सूची में हुई गलतियों की जानकार...