इटावा औरैया, मई 10 -- इटावा, संवाददाता। सामाजिक चेतना फाउंडेशन न्यास के संस्थापक एवं सोशल रिवोल्यूशन एलायंस के चेयरमैन व इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना सही तरीके से हुई तभी इससे सामाजिक न्याय मिलेगा। जब जातिगत जनगणना के लिए हर ओर से आवाज उठी तभी सरकार जातिगत जनगणना कराने जा रही है। उन्होंने कहा है कि सामाजिक संगठनों, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगातार इस मुद्दे को दमदारी से उठाया गया। हर तरफ से उठ रही आवाज की वजह से केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना का फैसला लिया है। अब सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी है कि गणना की निगरानी करें। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। यहां डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश वीरेंद्र सिं...