सीवान, जून 27 -- सीवान। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर - पचपकड़िया बाजार की सड़क सही तरीके से नहीं बनने के कारण बारिश के बाद जलजमाव हो जाता है। सब्जी बेचने के व खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क में चौकी हसन (गेट के पास) में भी घुटनों तक पानी लगा जाता है।जगदीशपुर - फखरूदीनपुर मुख्य सड़क तरवारा को भी जोड़ती है। उसमें नाला नहीं बनने से बारिश का पानी सड़क पर लग रहा है। इससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है। जगह जगह सड़क टूटी पड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...