जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से चैंबर भवन बिष्टूपुर में शनिवार को जीएसटीआर-9 एवं 9 सी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डीजीजीआई के अपर निदेशक सार्थक सक्सेना एवं वक्ता के रूप में कोलकाता से आए विषेशज्ञ सीए विकास कुमार बंका ने विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि सार्थक सक्सेना ने चैम्बर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि चैम्बर अपने उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहा है। उन्होंने आईएमएस (इनवॉयस मैनेजमेंट सिस्टम) में हुए बदलावों पर लोगों से अपील की कि सही तरीके से ट्रांजैक्शन करें और किसी भी तरह के गलत ट्रांजैक्शन में शामिल न हों। इससे उनको आगे जाकर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मुख्य वक्ता सीए विकास कुमार बंका ने जीएसटीआर-9 एवं 9 सी में हुए बदलावों को रखा। उन्होंने बताया कि जीएसटीआर-9 और ज...