खगडि़या, जून 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बीएलओ एवं ईआरओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सीईओ ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि अपना काम सही ढंग से करेंगे। अगर किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है तो संबंधित पर कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक के दौरान श्री गुंजियाल ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लिया जाए एवं प्रत्येक पात्र मतदाता तक पहुंचकर वास्तविक सर्वेक्षण के आधार पर ऐडिशन व डिलीशन का कार्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से 18-19 वर्ष के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जोड़ा जाए, ताकि उन्हें मतदान का अधिकार प्राप्त हो। वहीं मुख्य निर...