किशनगंज, मार्च 22 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधिÜ। जिला समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी यथा बीडीओ, अंचल अधिकारी, बीपीआरओ आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम विशाल राज ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा कार्य न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय से संबंधित प्रतिवेदन के लंबित मामलों को लेकर आईसीडीएस डीपीओ से स्पष्टीकरण तलब कर जवाब देने का निर्देश दि...