नवादा, दिसम्बर 5 -- नवादा। अरविन्द कुमार रवि नवादा की पुलिस को सड़क दुर्घटना डेटाबेस की गुणवत्ता को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सार्थक पहल करना है। नवादा एनआईसी के डीआरएम मनीष कुमार द्वारा यातायात डीएसपी अभिषेक कुमार की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में पहले दिन विभिन्न थानों के अपर थानाध्यक्षों व अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आई-रैड)/ ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (ई-डार) पोर्टल पर दुर्घटनास्थल पर भरे जाने वाले बिन्दुओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इस दौरान पोर्टल का आईडी जेनरेट करने, सड़क दुर्घटना का समय, स्थान, चालक के विषय में जानकारी, दुर्घटना के विषय में जानकारी, वा...