जौनपुर, फरवरी 26 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर से सटे पहाड़पुर गांव के मिर्जापुर पुरवा में विद्युत विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है। गांव में लगे नए सही ट्रांसफार्मर को उठा कर ले गए और उसके स्थान पर जला हुआ पुराना ट्रांसफार्मर लगाकर चले गए। गांव वाले एक सप्ताह से फोन कर गुहार लगा रहे हैं कि जला ट्रांसफार्मर बदला जाए लेकिन बिजली विभाग सुनने को तैयार नहीं है। गांव के लोगों ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री विद्युत योजना के तहत पुरवा में सोलह केवी के पांच ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। सभी सुचारू रूप से चल रहे थे। एक सप्ताह पहले बिना किसी शिकायत के विभाग ट्रांसफार्मर खोल रहा था। गांव के लोगों ने विरोध किया तो 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही। दूसरे दिन विभाग ने ट्रांसफार्मर लगा दिया। ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू नही की...