प्रयागराज, नवम्बर 18 -- शंभूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने मिर्गी से जुड़े मिथकों को दूर करने लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपचार और सही जानकारी से मिर्गी पूरी तरह नियंत्रित की जा सकती है। अधिकारियों ने कहा कि समाज में मिर्गी को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करना समय की जरूरत है। इस अवसर पर संस्थान के सचिव केके तिवारी, प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी, एसआईईटी निदेशक डॉ. आरके सिंह, प्राचार्य डॉ. संतोष एसयू व मुख्य परिचालन अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...