धनबाद, जनवरी 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता लंदन से आए प्रसिद्ध सर्जन डॉ अशरफ अली ने कहा कि सही समय पर सही जांच, उचित दवा और अनावश्यक सर्जरी से बचाव ही बेहतर इलाज की पहचान है। डॉक्टरों को हर निर्णय में नो हार्म के सिद्धांत को प्राथमिकता देनी चाहिए। डॉ अली शुक्रवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर में सर्जरी विभाग द्वारा प्राइमम नॉन नोसेरे-देन कम्स एक्सीलेंस विषय पर आयोजित सीएमई में बतौर गेस्ट लेक्चर व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर का मूल उद्देश्य मरीज को सुरक्षित और प्रभावी उपचार देना है। न कि केवल तकनीकी दक्षता दिखाना। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उत्कृष्टता तभी सार्थक है, जब वह मरीज की सुरक्षा और विश्वास के साथ जुड़ी हो। सबसे पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी हे कि किसी को नुकसान न पहुंचे। इसके बाद उत्कृष्टता की ओर बढ़ना चाहि...