नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- सर्दियों के मौसम में एक अच्छा गीजर घर के लिए जरूरी बन जाता है, लेकिन मार्केट में इतने सारे मॉडल और फीचर्स होने के चलते सही गीजर चुनना कई बार मुश्किल हो जाता है। अगर आप नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है जिससे आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से बेहतर विकल्प चुन सकें।सही कैपेसिटी के आधार पर चुनें सबसे पहले, अपने परिवार के आकार के अनुसार सही क्षमता वाला गीजर चुनें। अगर आपका परिवार छोटा है, यानी 2-3 लोग हैं, तो 10-15 लीटर का स्टोरेज गीजर पर्याप्त रहेगा। वहीं बड़े परिवार के लिए 20-25 लीटर का विकल्प बेहतर माना जाता है। यदि आपको तुरंत गर्म पानी चाहिए या पानी की खपत कम है, तो इंस्टेंट गीजर भी अच्छा विकल्प हो सकता है।एनर्जी एफिशिएंट होना जरूरी दूसरी अहम बात है गीजर की पावर रेटिंग और एनर्ज...