सुपौल, अगस्त 6 -- कृषि कार्यालय भवन में प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय भवन में मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस गोष्ठी में खरीफ मौसम में उगाई जाने वाले फसल के बारे में वस्तिृत रूप से जानकारी दी गई। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी कृषक बंधु मट्टिी जांच जरुर कर लें, जिससे किसानों को पता चल जाएगा की जमीन में कौन सा पोषक तत्व की कमी है। उन्होंने बताया कि मट्टिी की जांच से किसानों को यह जानने में मदद मिलती है कि उनकी मट्टिी में कौन से पोषक तत्वों की कमी है, जिससे वे केवल आवश्यक उर्वरकों का ही उपयोग कर सकते हैं। इसस...