गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- गाजियाबाद। बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में गुरुवार को करियर दिशा-संधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे गाजियाबाद समेत एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों के करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिहाज से 59 अलग-अलग स्टॉल लगाए गए, जहां विद्यार्थियों को करियर, कोर्स, कॉलेज, विश्वविद्यालय और परीक्षा संबंधित सभी जानकारी दी गई। सरकारी व निजी संस्थानों का ब्योरा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें और उसके लिए जरूरी योग्यताओं के बारे में बताया गया। इस मौके पर 30 से अधिक पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. जीएस ग्रेवाल, चितरंजन चटोपाध्याय, विभोर जिंदल आदि ने विद्यार्थियों को मेहनत कर आगे ...