चित्रकूट, दिसम्बर 11 -- चित्रकूट, संवाददाता। पुलिस लाइन में अधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को थानों के रजिस्टरों एवं हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के संबंध में अवगत कराया गया। एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सही एवं सटीक रिकॉर्ड संधारण न केवल पुलिस प्रशासन की विश्वसनीयता बढ़ाता है, बल्कि विवेचना, अपराध नियंत्रण और न्यायिक कार्रवाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने आरक्षियों को थानों में बनाए जाने वाले महत्वपूर्ण रजिस्टरों सामान्य डायरी, अपराध, गिरफ्तारी व रिहाई, बीट सूचना, आगंतुक, मालखाना आदि के महत्व, संरचना, प्रविष्टियों की शुद्धता तथा समयबद्ध तरीके से दुरुस्त रखने की जानकारी दी। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर एवं सक्रिय अपराधियों की निगरानी से जुड़ी प्रक्रियाओं पर विशेष प्रकाश डाला। कहा कि एचएस रजिस्टरों का संधारण, उन...