लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सही उम्र में शादी और बच्चे का जन्म महिलाओं में स्तन कैंसर के जोखिम को कम करता है। 30 की उम्र तक ब्याह व 35 तक बच्चे का जन्म होना महिलाओं की सेहत के लिए फायदेमंद है। यह सलाह केजीएमयू सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग के डॉ. नसीम अख्तर ने दी। वह शनिवार को स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केजीएमयू के शताब्दी भवन के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग में कार्यक्रम हुआ। डॉ. नसीम अख्तर ने कहा कि सही उम्र में शादी व बच्चे होने से जीवनकाल में मासिक धर्म चक्रों की संख्या कम हो जाती है। स्तन कैंसर होने का जोखिम कम हो सकता है। उन्होंने कहा कि शिशु को छह माह तक स्तनपान कराना चाहिए। फिगर बिगड़ने के डर से महिलाएं शिशु को स्तनपान कराने में हिचकती हैं जबकि यह गलत धारणा है। अनुवांशिक है बीमारी डॉ. नसीम ने कहा कि स्तन...