सीतामढ़ी, दिसम्बर 24 -- शिवहर। जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति सह परामर्शदात्री समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में डीएम प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बैंकों के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले का साख जमा अनुपात 71.11 फ़ीसदी है। वही वार्षिक साथ योजना की उपलब्धि करीब 40 फ़ीसदी है। बैठक में डीएम ने जिले में कार्यरत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों से जिले में सही उद्यमियों की पहचान कर उन्हें उचित दर ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि जिले के साख जमा अनुपात में बढ़ोतरी के साथ-साथ आर्थिक स्थिति का विकास हो सके। उन्होंने छोटे उद्यमियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे-छोटे ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को प्रधानमंत्री ...