धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में मरीजों की मदद के लिए तैनात सहिया साथियों को सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण एबीडीएम की जिला समन्वयक ऋषिका सिन्हा ने दिया। उन्होंने सहियाओं को मरीजों के मोबाइल में एबीडीएम ऐप डाउनलोड कराने, पंजीकरण करने, टोकन जनरेट करने और टोकन के आधार पर ऑनलाइन पर्ची बनवाने की पूरी प्रक्रिया समझाई। ऋषिका सिन्हा के अनुसार इस पहल से अस्पताल आने वाले मरीजों को पंजीकरण व इलाज की प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता आएगी। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की पहल पर सहिया साथिओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़कर स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुगम और प्रभावी बनाने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...