गढ़वा, दिसम्बर 29 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सहिया साथियों को उनके कार्य के प्रति प्रेरित करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने सहिया साथियों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना सहित सरकार द्वारा संचालित हो रहे विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों को योजनाओं की जानकारी देने के लिय प्रेरित किया ताकि उक्त योजनाओं से जरूरतमंद वंचित परिवारों को लाभ मिल सके। मालूम हो कि जिला पार्षद रंजनी पूर्व में इसी सीएचसी में कोरोना काल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर चुकी हैं। विभाग द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्त...