पाकुड़, अगस्त 12 -- हिरणपुर। प्रखंड स्थित सभागार में मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सहिया और जलसहिया उपस्थित हुई। उन्हें अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रचार प्रसार को लेकर दिशा निर्देशित किया गया। जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 18 से 35 साल के बेरोजगार युवक युवतियों को तीन माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके उपरांत युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़ा जाता है। कार्यशाला में मुख्यमंत्री सारथी योजना के सेवा प्रदत अकाडमिक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने बताया कि युवक-युवतियों को मिलने वाले प्रशिक्षण सिलाई, सहायक नर्स, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन, कंप्यूटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, ऑटोमोटिव इले...