विकासनगर, दिसम्बर 18 -- जननायक इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिवस पर आगामी 24 दिसंबर को साहिया में देवभूमि संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन शिक्षा विभाग एवं ग्लोबल शिक्षा समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार डोभाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए साहिया में सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज, अटल उत्कृष्ट जौनसार-बावर राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज साहिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह दस बजे से 12 बजे तक होगी। इसी दिन परिणाम घोषित कर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। सहायक परीक्षा नियंत्रक राज मोहन रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को Rs.21000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 11000 तथा तृतीय स्थान प्राप्...