साहिबगंज, जुलाई 11 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में कतिपय मेडिकल स्टोर के संचालकों का जमकर धांधली चल रहा है। अगर कोई मरीज के परिजन अपनी मर्जी से किसी अन्य मेडिकल स्टोर से दवा खरीद ले तो संबंधित सहिया के साथ झगड़ा तक किया जाता है। सहिया रसीदा खातून ने यहां के एक मेडिकल स्टोर संचालक पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बीते पांच जुलाई को बरहेट की गर्भवती महिला भारती कुमारी को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गर्भवती महिला के परिजन ऑपरेशन के लिए अपनी मर्जी से किसी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी। इसपर उक्त मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे कॉल पर गाली गलौज करने लगा। सहिया का यह भी आरोप है कि उसे धमकी देते हुए कहा कि उक्त मरीज का सारा काम हम कराए। जबकि दवा दूसरे मेडिकल शॉप से खरीदी । इधर, प्रभारी डीएस डॉ. सलखुचंद्र हांसदा ने बताया ...