रांची, नवम्बर 8 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी सदर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मारंगहादा में शनिवार को ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण परियोजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चाइल्ड इन नीड इंस्टिट्यूट (सीनी) के सहयोग से सहिया दीदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था, गर्भकाल एवं प्रसव के दौरान होने वाले खतरों के संकेतों पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार आलोक बिहारी ने किया। उन्होंने कहा कि सहिया दीदियां स्वास्थ्य व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इसलिए उन्हें समय-समय पर प्रशिक्षित करना जरूरी है। मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुधार लक्ष्य: तीन दिवसीय यह प्रशिक्षण क्लस्टरवार आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य ...