चाईबासा, अक्टूबर 9 -- चाईबासा, संवाददातदा। बुधवार को जिला वीबीडी की मासिक समीक्षा बैठक सदर अस्पताल के मिशिगन हॉल में की गई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी ने किया। सीएस ने की बैठक में फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे रोगों की प्रखंडवार समीक्षा की। उन्होंने सभी सहिया को वेक्टर बोर्न डिजीज का प्रशिक्षण इस माह पूरा करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने यह भी निर्देश दिया कि आईएचआईपी पोर्टल पर सभी रिपोर्ट को 48 घंटे के भीतर अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिला वेक्टर बोर्न डिजीज सलाहकार शशी भूषण ने बताया कि जिले में कार्यरत सभी निजी प्रयोगशाला तकनीशियन का प्रशिक्षण मलेरिया जांच को ले कर किया गया है। इसके बाद जिले के सभी ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण वेक्टर बोर्न डिजीज पर किया जाना है। सभी प्रखंड योजना बनाकर अक्तूब...