कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदवारा स्थित सभागार में डा. मनोज कुमार की उपस्थिति में सहिया से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोडरमा जिले के सभी प्रखण्डों से आयी सहिया शामिल हुईं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज कुमार ने कहा कि मलेरिया एक घातक बीमारी है, जो संक्रमित मादा एनॉफिलीज मच्छर के काटने से फैलती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में मलेरिया के मामलों में कमी दर्ज की गई है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए उत्साहजनक संकेत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...