चतरा, जुलाई 29 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्हा चट्टी में सोमवार को सहिया एवं सेविका का एमडीए आईडीए कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में बीटीटी रामेश्वर साहू ने बताया कि 10 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक प्रस्तावित कार्यक्रम है। जिसमें 10 अगस्त को बूथ स्तर पर दवा खिलाया जाएगा एवं 11 अगस्त से गृह भ्रमण कर एमडीए का दवा खिलाया जाएगा। प्रशिक्षण बीटीटी कामेश्वर साहू के द्वारा दिया गया। इस बैठक में बीपीएम फुजैल अहमद एवं प्रखंड के सभी सहिया एवं सेविका उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...