सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- सीतामढ़ी। सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया चौक के पास बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। वहीं दो अन्य को मामूली चोट आयी। मृतक की पहचान थनाहा के बैरहा निवासी अमीन राम के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गयी है। वहीं जख्मी की पहचान बाजपट्टी के विशनपुर गांव निवासी रीना देवी के रूप में बतायी गयी है। उधर, टक्कर के बाद स्थानीय लोग की भीड़ मौके पर उमड़ गयी। भाग रहे स्कॉर्पियों को लोगों ने घेर लिया। उधर, सूचना पर सहियारा थाना मौके पर पहुंची। वहीं लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं एक अन्य बाइक पर सवार दो मामू...