रांची, नवम्बर 12 -- रांची, सवांददाता। राज्य में पहली बार महिला फ्रंटलाइन वर्कर्स सहिया के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर 'मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता व उन्मुखीकरण कार्यशाला' हुई। बुधवार को यह आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय में हुआ। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने कहा, सहियाएं स्वास्थ्य व्यवस्था की सबसे अहम कड़ी हैं। ऐसे में उनका मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है। ताकि वे समुदाय को बेहतर सेवा दे सकें। डॉ. शांतना कुमारी राज्य कंसल्टेंट मानसिक स्वास्थ्य, अकाय मिंज राज्य कार्यक्रम समन्वयक सहिया एवं डॉ. नाजिया कौसर मनोचिकित्सक जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ने मानसिक स्वास्थ्य के कई पहलुओं, तनाव प्रबंधन व सामुदायिक समर्थन प्रणाली पर चर्चा की। कार्यशाला में सहियाओं ने कहा कि यह पहली बार है, जब इस तरह का आयोजन हुआ है। कार्यक्रम का संचालन प्रीति चौ...