जामताड़ा, नवम्बर 24 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के सबनपुर स्थित सामुदायिक पुस्तकालय भवन में सोमवार को सहियाओं की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी प्रतिभा कुमारी ने की। बैठक में सीएचसी नारायणपुर के बीटीटी सुनील यादव उपस्थित रहे। उन्होंने सहियाओं से क्षेत्र में किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यों की जानकारी ली और उसकी समीक्षा की। सुनील यादव ने विशेष रूप से टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र में छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सहियाओं को परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने, स्थायी एवं अस्थायी उपायों को अपनाने हेतु प्रेरित करने तथा हेड काउंट रजिस्टर के अद्यतन रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सहियाओं को अपने परिवार के सदस्यों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ग...