रांची, जुलाई 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक शशिप्रकाश झा ने जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारियों को क्षेत्र में कार्य के अनुरूप कार्यरत सहिया व एएनएम की आवश्यकता का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि आकलन में यदि कार्यक्षेत्र में और अधिक सहिया व एएनएम की आवश्यकता महसूस होती है तो इसका प्रस्ताव भेजें। अभियान निदेशक बुधवार को आईपीएच, नामकुम में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस फॉर एईएफआई सर्विलांस विषय पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण का आयोजन एनएचएम के नियमित टीकाकरण कोषांग और ट्रेनिंग सेल की ओर से किया गया था। टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह होना चाहिए कि कोई भी एक बच्चा के बारे में यह सुनने को नहीं मिले कि उसका टीकाकरण न...