सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर विकास खंड के सहिनवा गांव में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। यह ट्रांसफार्मर गंगापुर भुलिया उपकेंद्र से जुड़ा था, जो सहिनवा के अलावा भदिला और खानीपुर जैसे गांवों की सप्लाई देता था। अचानक बिजली गुल होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जहां घरेलू कामकाज प्रभावित हैं, वहीं किसानों की सिंचाई व्यवस्था भी ठप हो गई है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाकर आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...