गढ़वा, अप्रैल 15 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय के सहिजना मोड़ स्थित वी मार्ट के पास सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बिजली प्रवाहित पोल में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पोल से पहले चिंगारी निकली। उसके बाद आग लग गई। उस समय पोल के नीचे कई लोग खड़े थे। घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को दी। उसके बाद तत्परता दिखाते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी। कुछ ही देर में विभागीय मिस्त्री मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...