उरई, नवम्बर 3 -- जालौन। संवाददाता सहाव गांव में चार माह से गोशाला बंद है। फसल की बुआई के बाद किसान अन्ना जानवरों के चलते परेशान हैं। पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर गांव की बंद पड़ी गोशाला को शुरू कराने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी किसान प्रशांत त्रिपाठी, अभिमन्यु, प्रहलाद, सुनील, मोहित, आजाद, आशीष त्रिपाठी, धर्मेंद्र मिश्रा, प्रताप, विनय कुमार, कन्हैया, देवेंद्र, कुंज बिहारी, आशू, सुनील, देवेंद्र ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया कि लगभग चार माह पूर्व बारिश शुरू होते ही गांव की गोशाला में पानी भरने से दलदल हो गया था। जिससे गोशाला में बंद पशु परेशान थे। पशुओं की परेशानी को देखते हुए ग्राम प्रधान, सचिव व किसानों की सहमति से गोशाला में बंद पशुओं को छोड़ दिया गया था। तबसे ही गोशाला का संचालन ...