आगरा, नवम्बर 9 -- सहावर थाना क्षेत्र में धारदार से प्रहार कर युवक की हत्या के खुलासे पर सीओ व इंस्पेक्टर का व्यापारियों ने अभिनंदन किया है। बता दें कि गत माह ज्या अहमद सिद्दीकी की नामजद आरोपियों ने हत्या कर दी थी। सीओ शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चमन कुमार गोस्वामी ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था। घटना के खुलासे पर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल सहावर ने सीओ व इंस्पेक्टर का अभिनंदन किया। व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद सलीम कुरैशी, नगर अध्यक्ष रामकिशोर वार्ष्णेय, नगर महामंत्री रफ़ीक अहमद ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर शाल एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। क्राइम इंस्पेक्टर बृज किशोर, मिर्ज़ा अजहर बैग, हाजी इक़रार अहमद, गौरव वार्ष्णेय, यासीन खां, सैय्यद फरमान, मुहम्मद शमी, चुन्ना वार्ष्णेय, कयामुद्दीन सैफी, ...