आगरा, जनवरी 30 -- कस्बा में चल रहे हजरत रमजान शाह बाबा के मेले में नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान की अध्यक्षता में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत रहीं। दंगल में रेफरी की भूमिका उस्ताद इफ़ात खान मम्मा पहलवान, काले पहलवान, बबलू पहलवान ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट फ़खरुल इस्लाम ने किया। गुरूवार को दंगल में प्रदेश के अलावा कई राज्यों के पहलवानों ने शिरकत की। रोमांचक कुश्तियों के दाव पेच देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र लोग पहुंचे। 61 हजार के इनाम की अंतिम कुश्ती रंजीत पहलवान हाथरस और अरविंद पहलवान अगसोली के बीच हुई। कुश्ती बराबरी पर छुटी वहीं नगर की चेयरमैन नाशी खान ने दोनों पहलवानों को पुरस्कार के रूप में बराबर की धनराशि देकर सम्मानित किया। काले पहलवान, बबलू पहलवान, त...