आगरा, जुलाई 5 -- शहर के सहावर गेट रेलवे क्रासिंग के निकट एक गेस्ट हाउस के परिसर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस भी स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल से पुलिस की फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि सहावर गेट रेलवे क्रासिंग के निकट एक गेस्ट हाउस के परिसर में बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने देखा तो वहां शव पड़ा हुआ था। आरपीएफ के उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। शव की शिनाख्त के काफी प्रयास करने के बाद भी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव का पंचनमाभरकर तीन दिन के लिए पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। पुलिस सोशल नेटवर्क की मदद से भी शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...