आगरा, अक्टूबर 25 -- सहावर व गंजडुंडवारा क्षेत्र में हुई लूट की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। लुटेरों के पास से पुलिस ने पीड़ितों से लूटी गई बाइक, नकदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों वारदातों में शामिल आरोपियों के पास से तमंचा व करतूस भी बरामद कर लिए हैं। सहावर के मोहल्ला कुरैशी के रहने वाले युवक से गांव परतापुर के निकट लूट की गई। गंजडुंडवारा के गांव नगला चंदन स्थित पेट्रोल पंप के सेल्स मैन से मारपीट कर रूपयों से भरा बैग लूट लिया था। सहावर के गांव परतापुर पर लूटी थी बाइक व नकदी कस्बा के मोहल्ला कुरैशी का रहने वाला जावेद कासगंज से बाइक पर सहावर वापस आ रहा था। उसी समय रास्ते में उसे हाथ दिखाकर दो लोगों ने बाइक पर बैठाने का अनुरोध किया। जावेद...