आगरा, मई 5 -- जनपद के सहावर व गंजडुंडवारा कस्बा में रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपे हैं। सोमवार रोजगार सेवकों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा रोजगार सेवकों के लिए कई घोषणाएं की गईं थीं। प्रदेश सरकार ने उन घोषणाओं पर अभी तक अमल नहीं किया है। सोमवार को खंड विकास कार्याल पर प्रदर्शन के दौरान सहावर के ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक विगत 18 वर्षों से योगदान दे रहा है। अन्य प्रदेशों की तरह यहां के रोजगार सेवकों के मानदेय बढ़ाया जाए। जिन ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय रुका है, उसे शीघ्र दिलाया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों को मनरेगा की यूजर आईडी व पासवर्ड दिया जाए। दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जा...