आगरा, नवम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के गांव खाता में पेड़ पर एक व्यक्ति का शव पेड़ पर बने फंदे से लटका मिला है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में लिया है। फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड ने घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए। शिनाख्त के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया। मंगलवार की सुबह खेतों की ओर निकले ग्रामीणों ने सहावर के खाता गांव के बाहर पेड़ पर बने फंदे पर एक व्यक्ति का शव लटका देखा। जानकारी के बाद घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर फंदे से शव को उतारकर कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त 42 वर्षीय सत्यपाल सिंह मूल निवासी थाना सिकन्दरपुर वैश्य के रूप में हुई। सूचना के बाद परिजन भी वि...