आगरा, फरवरी 16 -- कस्बा से आगरा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापारी खुश हैं। बता दें कि व्यापार मण्डल द्वारा सहावर से आगरा बस चलाए जाने की लगातार मांग की जा रही थी। इस मांग को क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय विधायक हरिओम वर्मा के समक्ष भी रखा गया था। जन प्रतिनिधियों के प्रयासों से अब रोडवेज बस सेवा सहावर-आगरा के बीच शुरू हो गई है। बस सेवा शुरू होने पर व्यापारी अभिषेक ठाकुर, राहुल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अभिषेक तोमर ने कस्बा में बस चालक व स्टाफ को फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान राजीव, प्रमोद श्रीवास्तव, शम्भू, दिलीप पाठक, अशोक वार्ष्णेय, शकील, जुवैर अंसारी, पिंकू गुप्ता, बबलू चौहान समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...