वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शादियों के सीजन में रात में शहर की ट्रैफिक का बैंड बज रहा है। रात आठ बजे के बाद निकलने वाली बारातों से जगह-जगह जाम लग रहा है। वहीं, रात नौ बजे के बाद तिराहों-चौराहों पर पुलिसकर्मियों के नदारद रहने से स्थिति और बिगड़ रही है। लोग जैसे तैसे जाम से जूझते हुए निकल रहे हैं। लगन का जब से सीजन शुरू हुआ है, रात में चौराहों, तिराहों पर भीषण जाम लग रहा है। सड़कें घेरकर बारात निकाले जाने से जाम लग रहा है। वाहनों की लंबी कतार में लोग घंटे भर तक फंसे रह रहे हैं। मंगलवार को भी तेलियाबाग में सड़क पर बारात निकलने से मरी मई मंदिर के आगे से लेकर मलदहिया तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बारात के पीछे-पीछे वाहन खिसकते हुए चल रहे थे। बाइक सवार इधर-उधर से निकल रहे थे, लेकिन चार पहिया वाहन सवार जाम में जहां-तहां फं...