सिद्धार्थ, मई 16 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। सहालग का समय चल रहा है। ऐसे में डुमरियागंज क्षेत्र में दूध का काला कारोबार तेज हो गया है। दूध में मिलावट कर अधिक मुनाफा कमाने की चक्कर में आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ में किया जा रहा है। दर्जनों स्थानों पर मिलावटी दूध व इससे बनने वाली खाद्य पदार्थ तैयार किया जा रहा है। शादी आदि के दौरान दूध व मिष्ठान की मांग अधिक हो गई है। बाजार की जरूरत पूरी करने में आम व्यापारी पीछे हट गए हैं। इसका लाभ उठाकर मिलावटखोर दूध में मिलावट कर बाजार में डिमांड को पूरी करने में जुटे हैं। इससे बनने वाले उत्पाद मिठाई, पनीर, खोवा भी मिलावटी हो गए हैं। मिलावटखोरों की इस चाल से अनभिज्ञ आम आदमी सेवन कर रहा है, लेकिन सेहत बिगड़ने पर मिलावटी सामग्री के प्रयोग की आशंका हो रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब बाजार मे...