गोंडा, मई 18 -- करनैलगंज, संवाददाता। सहालग के चलते शनिवार देररात तक करनैलगंज के सरयू पुल से लेकर बहराइच व कटरारोड पर जाम की स्थिति बनी रही। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं जाम में अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी फंसी नजर आयी। देररात काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस जाम को खुलवाने में कामयाब हुई। पहले से ही जाम के झाम का दर्द झेल रहे करनैलगंज नगर में शनिवार को सहालग के चलते लम्बा जाम लग गया। जिससे सरयू पुल बहराइच रोड व कटरारोड पर घंटो लोग जाम में फंसे नजर आये। रात नौ बजे के बाद बहराइच मोड़ पर लगे जाम में फायर टेंडर की गाड़ी भी फंसी नजर आयी। फायर टेंडर पर तैनात कर्मियों ने बताया कि वे लगभग एक घंटे से जाम में फंसे हुए है। नगवा में आग लगने की घटना पर फायर टेंडर की गाड़ी को वहां जाना था। लेकिन सहालग के चलते बहराइच मोड़ से हुजूरपुर की...