सुल्तानपुर, दिसम्बर 3 -- सुलतानपुर, संवाददाता। नवंबर के महीने में सहालग व खेती-बारी के सिलसिले में परदेश से आए यात्रियों को अब वापस लौटने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूर जाने वाले यात्रियों को महत्वपूर्ण शहरों के लिए ट्रनों के रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल रहे हैं। स्लीपर कोच की स्थिति जनरल बोगी जैसी हो गई है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि बुधवार को वाराणसी से चलकर जम्मू तक जाने वाली बेगमपुरा 12237 ट्रेन में कई यात्री चढ़ ही नहीं पाए। दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, हरियाणा, पंजाब से अपने घर आने वाले यात्री अब वापस लौटने में काफी परेशान हैं। 50 दिनों तक के पहले के टिकट किसी भी ट्रेन में नहीं मिल पा रहे हैं। यहां से दिल्ली के लिए गुजरने वाली सद्भावना, श्रमजीवी, महामना, फरक्का, मऊ-आनंद विहार, सुहेनदेव आदि ट्रेनें फुल होकर चल रही हैं। अब त...