बागपत, अक्टूबर 27 -- मंडप, पंडित, बैंड-बाजा सब पहले ही बुक हो चुके हैं, बस इंतजार है तो सिर्फ मंडपों में बारात आने का। शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, यह देखते हुए खरीदारी भी चरम पर चल रही है। पहले शुभ मुहर्रत पर सैंकड़ों जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधने को तैयार हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार देव उठनी ग्यास (एकादशी) पर्व के साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है। पंडितों द्वारा शादी के लिए सुझाई गई पहली तिथि 2 नवंबर को बैठ रही है। पुरोहित आचार्य अनुज दीक्षित ने बताया कि देव उठनी एकादशी से शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं। इस तिथि को वे जोड़े भी शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं जिनकी शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त तय ना हो पा रहा हो। इस दिन नगर का कोई भी विवाह मंडप, धर्मशाला और यहां तक कि कॉलेजों के मैदान भी खाली नहीं है। 2 नवंबर ...